बाघों की मूंछ बेचने वाले 3 आरोपी पकड़ाए

3 accused selling tiger whiskers arrested
बाघों की मूंछ बेचने वाले 3 आरोपी पकड़ाए
नागपुर बाघों की मूंछ बेचने वाले 3 आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बाघों की मूंछ बेचने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा है। योजनाबद्ध तरीके से तीनों को नागपुर व भंडारा वन विभाग ने पकड़ा। पकड़े गए आरोपी अशफाक शेख (42), निवासी लाखनी, प्रकाश मते (49), निवासी तवेपार, रवींद्र बारई (45), निवासी सावली है।  

17 बाघों की मूछें जब्त
वर्षों से बाघ अंधश्रद्धा की भेंट चढ़ते आ रहे हैं। कभी दांतों के लिए, तो कभी मूंछों के लिए बाघों को मारा जाता है। इनकी खाल का भी अच्छा व्यापार किया जाता है। गत वर्ष नागपुर विभाग में बाघों का शिकार कर उनके अंग बेचने के कई मामले उजागर हुए हैं। इसी तरह का मामला भंडारा वन क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है। कुछ आरोपी बाघों की मूंछ बेच रहे थे। यह कानूनन अपराध है। इसकी भनक वन विभाग को लगते ही नागपुर व भंडारा वन विभाग ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को धरदबोचा। इनके कब्जे से 17 बाघों की मूंछें जब्त की गई हैं। इस मामले में और भी तथ्य उजागर हो सकते हैं। उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक (प्रादेशिक) रंगनाथ नाईकड़े, उप-वनसंरक्षक भारत सिंह हाड़ा के मार्गदर्शन में विभागीय वन अधिकारी (दक्षता) पी.जी. कोडापे, उमरेड के सहायक वनसंरक्षक नरेन्द्र चांदेवार, प्रमोद वाड़े, य.द. ताडाम, नीलेश तवले, गणेश जाधव, दिनेश पडवल, विनोद शेंडे, सुधीर कुलरकर, संदीप धुर्वे आदि ने की।
 
   
 

Created On :   3 May 2023 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story