284 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
284 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

डिजिटल डेस्क, गुना। गुना शासन के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिको को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्‍य से जिला प्रशासन गुना द्वारा विकास खण्ड स्तर पर 23 जुलाई 2020 को जनपद पंचायत राघोगढ़ ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना ने बताया कि आयोजित रोजगार मेले में 315 प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत के 206 तथा नगर पालिका के 109 सम्मिलित हुए। राघोगढ़ क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों का विभागो के पंजीकृत ठेकेदार के नियोजकों द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रवासी मजदूरों के लिये कार्य उपलब्ध कराने हेतु साक्षात्कार लिया गया। सहमति उपरांत 284 प्रवासी श्रमिकों का चयन किया गया। जिसमें नगर पालिका के 11 ठेकेदारों के माध्यम से 85 प्रवासी श्रमिकों का, जनपद पंचायत राघोगढ़ की 15 ग्राम पंचायतों द्वारा 179 प्रवासी श्रमिकों को, मे.शीतल प्रशाद प्रा. लिमिटेड राघोगढ़ द्वारा 16 प्रवासी श्रमिकों को तथा एमएसएमइ के दो नियोजकों के द्वारा 04 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया गया। उपरोक्तानुसार 29 नियोजकों द्वारा 284 प्रवासी श्रमिकों का चयन किया गया। मेले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघोगढ़ श्री ब्रजेश शर्मा, श्री जीतेन्द्र धाकड़े सीईओ जनपद राघोगढ़, श्री हरीश श्रीवास्तव मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघोगढ़, श्रम निरीक्षक गुना, प्रबंधक उद्योग केंद्र गुना, आईटीआई स्टाफ राघोगढ़ तथा एसआरएलएम राघोगढ़ स्टाफ सहित सक्रिय सहयोग के साथ ही रोजगार मेले में अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजित रोजगार मेले का संचालन जिला रोजगार अधिकारी श्री मीना जिला द्वारा किया गया।

Created On :   24 July 2020 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story