चंद्रपुर जिले में 2809 सिकलसेल पीड़ित और 34 हजार वाहक

2809 sickle cell victims and 34 thousand carriers in Chandrapur district
चंद्रपुर जिले में 2809 सिकलसेल पीड़ित और 34 हजार वाहक
स्वास्थ्य खतरे में चंद्रपुर जिले में 2809 सिकलसेल पीड़ित और 34 हजार वाहक

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुर जिले में अब तक 20,97,571 व्यक्तियों की सिकलसेल जांच की गई है, जिसमें 2809 व्यक्ति सिकलसेल पीड़ित और 34,302 व्यक्ति वाहक पाए गए हैं। साथ ही कुल 78 गर्भवती माताओं की जांच की गई, उनमें से 24 माताओं के पेट में पल रहे शिशु सिकलसेल पीड़ित होने से गर्भपात  किया गया। 889 व्यक्तियों को नियमित रूप से नि:शुल्क रक्तदान किया जा रहा है तथा 296 व्यक्तियों को हाइड्रोक्सीयूरिया की दवा दी जा रही है। प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना में 145 सिकलसेल पीड़ित एवं 2567 वाहकों सहित कुल 2712 व्यक्तियों को शामिल किया गया है।  राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य  अभियान अंतर्गत 11 से 17 दिसंबर के बीच चंद्रपुर सहित राज्य के 21 जिलों में सिकलसेल नियंत्रण सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विविध उपक्रमों का नियोजन किया गया है। सिकलसेल एक अनुवांशिक रोग है जिसके अधिकांश रोगी आदिवासी परिसर में पाए जाते है।   इस बीमारी का अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं है। बीमारी से पीड़ित का जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपचार किया जाता है। बीमारी का संक्रमण आने वाली पीढ़ी में न हो इसके लिए सिकलसेल नियंत्रण जनजागृति उपक्रम चलाया जाता है। इस उपक्रम में सिकलसेल की जानकारी, बीमारी के लक्षण, प्रकार, उपचार, बीमारी टालने के लिए बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में हर गांव में मेडिकल अधिकारी, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी, आशा स्वयं सेविकाओं के माध्यम से जानकारी देना, शाला और महाविद्यालय में बीमारी की जनजागृति, प्रदर्शनी, चर्चासत्र, कार्यशाला और जांच शिविर का आयोजन करना, प्रचार माध्यम से सिकलसेल बीमारी की जनजागृति जांच और औषधोपचार के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

सिकलसेल पीड़ितों को दी जानेवाली सुविधा
सिकलसेल की गंभीरता को ध्यान में रखकर सिकलसेल पीडित रोगियों को अनेक प्रकार की सुविधा दी जाती है। संजय गांधी निराधार योजना से प्रतिमाह मानधन, उपचार के लिए महीने में दो दिन नि:शुल्क एसटी सफर, कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में विद्यार्थी को 20 मिनट अतिरिक्त समय, विकलांग प्रमाणपत्र यूडीआईडी कार्ड तथा बस और ट्रेन में सफर के दौरान एस्कोर्ट को 50 प्रतिशत रियायत का लाभ दिए जाने की जानकारी जिप सीईओ विवेक जानसन ने दी है। 


 

Created On :   13 Dec 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story