डिमांड भरने के बाद भी जिले के 2764 किसानों को नहीं मिला बिजली का कनेक्शन

2764 farmers of the district did not get electricity connection even after filling the demand
डिमांड भरने के बाद भी जिले के 2764 किसानों को नहीं मिला बिजली का कनेक्शन
गड़चिरोली डिमांड भरने के बाद भी जिले के 2764 किसानों को नहीं मिला बिजली का कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज(गड़चिरोली)। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिला धान उत्पादक के रूप में सर्वदूर परिचित है। 2018-19 से जिले के करीब 4 हजार 138 किसानों ने अपने खेतों में कृषि पंप लगाने के लिए बिजली विभाग में डिमांड की राशि अदा की, लेकिन इनमें से महज 1 हजार 374 किसानों के खेत में ही बिजली पहुंच पाई है। पिछले तीन वर्षों से जिले के 2 हजार 764 किसान आज भी बिजली कनेक्शन की राह देख रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार की लापरवाहपूर्ण नीति जिम्मेदार हाेकर क्षेत्र के विधायक कृष्णा गजबे ने सोमवार को इस िवषय को लेकर विधानसभा सभागृह में राज्य सरकार से जवाब मांगा। विधायक के इस सवाल पर राज्य के ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने इस विषय को लेकर गड़चिरोली में यथाशीघ्र एक बैठक लेने का आश्वासन दिया है।

समस्या के निवारण हेतु कोई ठोस निर्णय सभागृह में नहीं लेने से भाजपा खेमे के विधायकों ने रोष व्यक्त किया। यहां बता दें कि, गड़चिरोली जिले में किसी तरह की सिंचाई परियोजनाएं शुरू नहीं है। वन कानून की अटकलों में यह परियोजनाएं अटकी होने के कारण आज भी किसानों को बारिश पर निर्भर रहकर अपने खेतों से धान की फसल उगानी पड़ती है। खरीफ सत्र में पिछले तीन वर्षों से किसानों की फसलों का लगातार नुकसान हो रहा है। इसी कारण किसानों ने रबी सत्र में फसलें उगाना शुरू किया है। रबी सत्र के दौरान भीषण गर्मी होती है। ऐसे में फसलों को सिंिचत करने के लिए कृषि पंप का सहारा लेना पड़ता है। इस गहन समस्या का निवारण करने का प्रयास मात्र राज्य सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है। राज्य के ऊर्जा राज्यमंत्री तनपुरे ने भी सभागृह में केवल इस विषय को लेकर बैठक लेने का आश्वासन दिया। फलस्वरूप जिले के तीनों विधायकों ने रोष व्यक्त करते हुए समस्या का यथाशीघ्र निवारण कर कृषकों को राहत देने की मांग की है। 

Created On :   9 March 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story