रोगायो से 270 परिवारों को मिला रोजगार

270 families got employment from diseases
रोगायो से 270 परिवारों को मिला रोजगार
गड़चिरोली रोगायो से 270 परिवारों को मिला रोजगार

डिजिटल  डेस्क, गड़चिरोली। महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय समीपस्थ स्थित अडपल्ली ग्राम पंचायत की ओर से गांव के पास पगडंडी कार्य शुरू किया गया। इस कार्य से अडपल्ली ग्रांप अंतर्गत आनेवाले गांवों के 270 परिवारों को रोजगार मिला है। इस कार्य के शुभारंभ अवसर पर सरपंच स्मिता शेंडे, उपसरपंच रवींद्र भोयर, ग्रामसेवक डी. एस. मेश्राम, ग्राम पंचायत सदस्य कैलास पोटे, जीतेंद्र बावनवाडे़, सुनील गेडाम, प्रिंयका पाल, कल्पना मुलताने, वैशाली चैधरी, भूमासिनी भोयर आदि उपस्थित थे। बता दें कि, महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अडपल्ली गांव के मुख्य सड़क से दिवाकर पोटे के खेत तक एक किमी दूरी सड़क निर्माण कार्य होकर इस कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार रुपए निधि मंजूर किया गया।

बारिश के दिनों में इस मार्ग से आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नागरिकों ने सड़क निर्माण करने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन ने उक्त कार्य मंजूर किया। जिससे गोंगाव, जेप्रा, दिभना आदि गांवों के नागरिकों को रोजगार मिला है। बता दें कि, गड़चिरोली जिला उद्योग विहीन जिला होकर रोजगार का अभाव है। वहीं विगत डेढ़ वर्षों से कोरोना महामारी के करण लोगों के हाथों में रोजगार उपलब्ध नहीं होने से परिवार की गुजार-बसर के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब लोगों को रोगायो कार्य शुरू किये जाने से नागरिकों को रोजगार उपलब्ध होकर समाधान व्यक्त की जा रही है। 

Created On :   6 Jan 2022 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story