जिले के 252 सरपंच और 1657 ग्रापं सदस्य कर पाएंगे एपीएमसी में मतदान 

252 sarpanch and 1657 village members of the district will be able to vote in APMC
जिले के 252 सरपंच और 1657 ग्रापं सदस्य कर पाएंगे एपीएमसी में मतदान 
अमरावती जिले के 252 सरपंच और 1657 ग्रापं सदस्य कर पाएंगे एपीएमसी में मतदान 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की 14 तहसील अंतर्गत आनेवाली 12 कृषि उपज मंडी के चुनाव का रास्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब खुल गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि 30 अप्रैल 2023 से पहले कृषि उपज मंडी के चुनाव निपटाए जाएंगे। वर्तमान स्थिति में हाईकोर्ट के आदेश तो जिला सहकार निबंधक कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। किंतु सहकार प्राधिकरण के दिशानिर्देशों का इंतजार स्थानीय अधिकारी कर रहे हैं। 
जिला सहकार निबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में हुए जिले की ग्राम पंचायतों के चुनाव में निर्वाचित हुए 252 सरपंच व 1 हजार 657 नवनिर्वाचित सदस्यों को इस चुनाव में मतदान का अधिकार रहेगा। वहीं स्थिति का साताबरह प्रमाणपत्र प्राप्त किसान भी कृषि उपज मंडी में किसानों का प्रतिनिधित्व करने चुनाव लड़ पाएंगे। अमरावती जिले में अमरावती व भातकुली तहसील मिलकर एक तथा धारणी व चिखलदरा तहसील में मिलकर एक कृषि उपज मंडी बनाई गई है। इसके अलावा जिले के दर्यापुर, अंजनगांव, अचलपुर, चांदुर बाजार, तिवसा, मोर्शी, वरुड़, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर आदि कृषि उपज मंडी में फिलहाल प्रशासक राज चल रहा है। आगामी दो माह में यह प्रशासक राज खत्म होकर यहां नए सिरे से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का प्रशासन रहेगा। 

 

Created On :   7 Jan 2023 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story