फर्जी जीएसटी इनवॉइस तौयार कर सरकार को लगाया 25 करोड़ का चूना, गिरफ्तार

25 crore lime imposed by the government to framing fake GST invoices
फर्जी जीएसटी इनवॉइस तौयार कर सरकार को लगाया 25 करोड़ का चूना, गिरफ्तार
फर्जी जीएसटी इनवॉइस तौयार कर सरकार को लगाया 25 करोड़ का चूना, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। बोगस जीएसटी इनवाइज तैयार कर सरकारी खजाने में करीब 25 करोड़ का चूना लगाने के आरोप में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। मेड्चल के जीएसटी आयुक्त एम श्रीनिवास के मुताबिक नकली जीएसटी इनवाइज के मामले में कार्रवाई की गई है।

ये फर्जीवाड़ा नगर के सीमावर्ती क्षेत्र कुतुबुल्लापुर स्थित लक्ष्मी गणेश इंटरप्राइजेट की मैनेजिंग पार्टनर हरकरा कार्तिक चक्रवर्ती ने किया है, उन्होंने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के माध्यम से लेन-देन से जुड़े फर्जी इनवाइज तैयार कर सरकारी खजाने को करीब 25 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है।

जांच-पड़ताल में पता चला कि चक्रवर्ती ने जीएसटी के भुगतान से बचने के लिए लक्ष्मी गणेश, मणिकंठा इंटरप्राइेजस और हरकरा आयरन स्टील एंड सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम कंपनियां स्थापित कीं। इन कंपनियों के जरिए उसने बोगस इनवाइज देकर लगभग 260 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिससे सरकारी खजाने को करीब 25 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। मामले की पूरी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सीजीएसटी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट किया गया है।

Created On :   24 Feb 2019 12:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story