खुले बाजार में जा रहा था गरीबों का 245 क्विंटल चावल, पुलिस ने माल सहित पकड़ा

245 quintals of rice of the poor was going to the open market, the police caught with the goods
खुले बाजार में जा रहा था गरीबों का 245 क्विंटल चावल, पुलिस ने माल सहित पकड़ा
कार्रवाई खुले बाजार में जा रहा था गरीबों का 245 क्विंटल चावल, पुलिस ने माल सहित पकड़ा

डिजिटल डेस्क अकोला । 245 क्विंटल चावल खुले बाजार में जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 पर बालापुर के पास ट्रक का फिल्मी अंदाज में पीछा करते हुए विशेष दल ने पकड़ लिया | पुलिस ने ट्रक से 4 लाख 90 हजार  का चावल तथा 15 लाख  का ट्रक जप्त कर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया | 

ऐसे ट्रक लगा हाथ 
जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित  विशेष दल प्रमुख विलास पाटील को गुप्त जानकारी मिली कि  सोमवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 से दूसरे राज्य ट्रक में सरकारी चावल  बड़े पैमाने  भेजा जा रहा है | यह जानकारी मिलते ही विशेष दल प्रमुख ने अपने सहयोगी को राजमार्ग पर तैनात कर दिया | लेकिन आरोपी ट्रक चालक दल के कर्मियों को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया | लेकिन पुलिस भी उस ट्रक का उस उस समय तक पीछा करती रही जब तक वह ट्रक दल के हाथ नहीं लगा | आखिरकार पुलिस ने ट्रक को रात 1.30 बजे के दौरान बालापुर तहसील के ग्राम रिधोरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया |

 नहीं थे दस्तावेज 
विशेष दल ने ट्रक क्रमांक एम एच 40 एके 0138 को रोक कर चालक गोदिया जिले के ग्राम हीरापुर निवासी विजय घनश्याम कटरे तथा राज घनश्याम वंजारी से चावल से सम्बन्धित दस्तावेज की मांग की | लेकिन चालक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया | 

 लाखों का माल जब्त 
ट्रक की जांच करने पर पुलिस को उसने 50 किलो वजन के 490 बोरे 24 हजार 555 किलो 245 क्विंटल चावल मूल्य 4 लाख 90 हजार का मिला | इसके साथ दल ने 15 लाख के ट्रक समेत 19 लाख 90 हजार का माल जब्त किया | दल की शिकायत पर बालापुर ने आरोपियों के खिलाफ ईसी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया

Created On :   11 Jan 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story