औरंगाबाद  जिले में 177 दिन बाद मिले 24 संक्रमित , एक की मौत

24 infected found in Aurangabad district after 177 days, one died
औरंगाबाद  जिले में 177 दिन बाद मिले 24 संक्रमित , एक की मौत
औरंगाबाद  जिले में 177 दिन बाद मिले 24 संक्रमित , एक की मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाने के बीच शहर एवं जिले में कोरोना के मामलों में बेहद कमी देखी जा रही है। सप्ताह का पहला दिन सोमवार भी राहत लेकर आया और इस दिन सिर्फ 24 राेगी मिले और घाटी अस्पताल में कन्नड़ तहसील के गव्हाली निवासी 40 वर्षीय युवक की मौत हुई। जिले में 25 से कम रोगी मिलने की संतोषजनक खबर 177 दिन बाद आयी है। 16 जनवरी 2021 को 25 संक्रमित मिले थे। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,46, 741 पर जा पहुंची है। राहत देने वाली खबर यह है कि इसमें से 1, 42, 966 रोगियों ने मुक्ति पा ली। 316 उपचाराधीन हैं। अभी तक 3, 459 ने जान गंवाई हैं। सोमवार को विभिन्न कोविड सेंटर से 42 मरीजों ने मुक्ति पा ली जिनमें मनपा क्षेत्र के 16 और ग्रामीण सीमा के 26 रोगियों का समावेश है। मनपा सीमा में मिले 9संक्रमितों में मुकुंद नगर 1, जय भवानी नगर 1, चिनार गार्डन, पड़ेगांव 1, मिलिट्री अस्पताल 1 और अन्य क्षेत्रों में 5 मरीज िमले। ग्रामीण सीमा में मिले 15 मरीजों में औरंगाबाद 1, फुलंब्री 2, वैजापुर 11, पैठण में 1 शामिल हैं। 

Created On :   13 July 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story