स्नातक चुनाव के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 जनवरी को होनेवाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार 16 जनवरी को 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। जिससे अब कुल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इन उम्मीदवारों का भविष्य अमरावती विभाग के 2 लाख 6 हजार 172 मतदाताओं के हाथ में है। अमरावती संभाग स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन परचे दाखिल करने के अंतिम दिन तक 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखल किए थे। जिसमें से गजानन नेहारे नामक उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से कम रहने से उसका नामांकन खारिज किया गया था। जबकि 33 उम्मीदवारों के आवेदन वैध पाए गए थे। सोमवार 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक संभागीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन वापसी की प्रक्रिया चली। इस दौरान 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान से हटे और कुल 23 उम्मीदवार मैदान में कायम रहे।
30 जनवरी को होने वाली विद्यापीठ की परीक्षाएं स्थगित : अमरावती संभाग स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र के होनेवाले चुनाव के चलते 30 जनवरी को होनेवाली अमरावती विद्यापीठ की नियोजित सभी परीक्षाएं स्थगित कर वह अब 17 फरवरी को होगी। इस तरह की जानकारी विद्यापीठ से संलग्न सभी महाविद्यालयों को दी गई है। इस तरह की जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल प्रभारी मोनाली तोटे पाटील ने दी।
पिछले चुनाव से 10 उम्मीदवार ज्यादा: अमरावती संभाग स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र में जब शुरुआती दौर में शैक्षणिक संगठनों का वर्चस्व था। तब 3 या 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कायम रहते थे। किंतु जब इस चुनाव में राजनेताओं ने प्रवेश किया तो लोकसभा, विधानसभा की तरह स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती गई। इससे पूर्व 2018 को हुए अमरावती संभाग स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। उसकी तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या 10 से बढ़ गई। 20 जनवरी को होनेवाले चुनाव में 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कायम है।
262 केंद्रों पर होगा मतदान : अमरावती संभाग स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 30 जनवरी को होगा और 2 फरवरी को इसकी मतगणना होगी। अमरावती संभाग में कुल 265 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और मतगणना यह नेमानी गोदाम में होगी। तकरीबन 1152 अधिकारी, कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में सहभागी होंगे।
Created On :   17 Jan 2023 4:25 PM IST