210 जवान-छात्र देंगे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, 6 दिन से लगातार अभ्यास, मंगलवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी की सुबह गांधी स्टेडियम में होने वाले मुख्य आयोजन में परेड से लेकर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी को लेकर तैयारी व अभ्यास लगातार 6 दिन से चल रहा है। मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कलेक्टर वंदना वैद्य व एसपी कुमार प्रतीक स्टेडियम पहुंचे। आयोजन से पहले अभ्यास को लेकर आरआइ राजमति परस्ते ने बताया कि 19 जनवरी से लगातार अभ्यास जारी है। इसमें परेड कमांडर सुबेदार अभिनव राय, द्वितीय कमांडर उपनिरीक्षक आशीष झारिया के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल उपनिरीक्षक प्रेम सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में, जिला बल प्रथम प्लाटून उप निरीक्षक बृजेंद्र मार्को, जिला बल द्वितीय प्लाटून उप निरीक्षक अराधना तिवारी, होमगार्ड पीसी कोमल सिंह, एनसीसी सीनियर अंडर ऑफीसर अभिषेक साहू, एनसीसी गल्र्स अंडर ऑफीसर पूजा पटवा, एनसीसी ब्वायज जूनियर रिषभ साहू, स्काउट लीडर गौरव मिश्रा, गाइड लीडर सुचिता द्विवेदी, रेडक्रास गल्र्स लीडर महजबीन परवीन के नेतृत्व में परेड करेंगे। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। प्रत्येक दल में 21-21 जवान व छात्र शामिल हैं।
Created On :   26 Jan 2023 1:23 PM IST