बोरे में भरे पाए गए 21 कछुओं को प्राणहिता नदी में छोड़ा

21 turtles found in sacks were released into Pranhita river
  बोरे में भरे पाए गए 21 कछुओं को प्राणहिता नदी में छोड़ा
गड़चिरोली   बोरे में भरे पाए गए 21 कछुओं को प्राणहिता नदी में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा. (गड़चिरोली) । नक्सल सप्ताह शुरू होकर सिरोंचा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुहास शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस जवान सिरोंचा बसस्थानक परिसर में गश्त लगा रहे थेे। इस बीच बस स्थानक परिसर में एक बोरी लावारिस अवस्था में पड़ी नजर आयी। पुलिस ने बोरी की जांच की, जिसमें 21 कछुए मिले। पुलिस ने इसकी जानकारी सिरोंचा के वनपरिक्षेत्राधिकारी श्रीनिवास कटकू को दी। तत्काल वनपरिक्षेत्राधिकारी कटकू ने वनविभाग के कर्मचारियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर कछुओं से भरा बोरा अपने कब्जे में लिया। सभी कछुआें का उपचार कर पुलिस विभाग व वनविभाग की मदद से सभी प्राणहिता नदी में छोड़ा गया। यह कार्रवाई वनपरिक्षेत्राधिकारी श्रीनिवास कटकू, क्षेत्र सहायक ए. एच. गहाणे, लिपिक अनिल पस्पुलवार, वनरक्षक आर. वाय. तलांडी, आर. एल. आत्राम, डी. जी. भुरसे, राकेश वासेकर, चंद्रशेखर जाकावार, राजू ओदेला, महेशकुमार मादरबोईना, शंकर नडीगोटा व पुलिस कर्मियों  ने की है। 

 
 

Created On :   1 Aug 2022 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story