टिकट कालाबाजारी करने वाले 21 दलाल पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेन में भीड़ बढ़ रही है। जिसका फायदा टिकट दलाल उठाना चाह रहे हैं। टिकटों की कालाबाजारी का प्रमाण बढ़ गया है। जिसे रोकने के लिए आरपीएफ ने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर एक माह मुहिम चलाकर विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई कर 21 टिकट दलालों को पकड़ा। उनके पास से नई व पुरानी कुल 6 लाख रुपए से ज्यादा की टिकट जब्त की हैं।
नई 38 हजार की, पुरानी 6 लाख की टिकट जब्त
गर्मी में बच्चों की छुट्टी शुरू होते ही इस बार आरपीएफ ने टिकट दलालों पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली थी। नई दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त एस.डी. देशपांडे नागपुर के निर्देशन में रेल आरक्षित ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ अप्रैल माह में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नागपुर मंडल दपुम रेलवे के विभिन्न पोस्ट की ओर से चेकिंग अभिायन चलाते हुए एक माह के भीतर कुल 21 दलालों पर रेल अधिनियम के तहत छापामार कार्रवाई की। जिसमें भंडारा से 3, छिंदवाड़ा से 1, डोंगरगढ़ से 1, गोंदिया से 4, इतवारी से 1, मोतीबाग से 5, नागभीड़ से 3, नैनपुर से 3 आरोपियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से भविष्य में यात्रा करने वाली कुल-19 टिकट, जिसकी कीमत 38,527 रुपए है। वही पुरानी कुल 470 है, जिसकी कीमत 6 लाख से ज्यादा है। टिकटों को जब्त करने के साथ आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल आदि भी जब्त कर लिए गए।
Created On :   3 May 2023 1:20 PM IST