गुरुकुंज उपसा सिंचाई परिसर में 20 लाख की चोरी

20 lakh stolen in Gurukunj Upsa Irrigation Complex
गुरुकुंज उपसा सिंचाई परिसर में 20 लाख की चोरी
अमरावती गुरुकुंज उपसा सिंचाई परिसर में 20 लाख की चोरी

डिजिटल डेस्क, तिवसा ( अमरावती) । जलसंपदा विभाग अंतर्गत ओवाले अमरावती नागपुर महामार्ग पर अपर वर्धा प्रमुख बांध के कुछ ही दूरी पर गुरुकुंज उपसा सिंचाई योजना प्रकल्प तैयार किया गया है। जहां पर वॉटर लिप्टिंग हेतु स्वतंत्र बिजली आपूर्ति यंत्रणा है। जहां पर योजना अंतर्गत करोड़ों रुपए की सामग्री रखी गई थी। लेकिन सुरक्षा कर्मी नहीं रहने से अज्ञात चोरों ने उस परिसर से लाखों रुपए की सामग्री चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक तिवसा तहसील में 22 गांव का समावेश है। जहां किसानों की हजारांे हेक्टेयर खेत जमीन है। खेत जमीन का उत्पादन बढ़ाने हेतु सहायता मिले, इसलिए 2011 में इस महत्वकांक्षी प्रकल्प की शुरुआत की गई थी। 2020 में कुल 116 करोड़ रुपए खर्च कर प्रकल्प शुरू किया गया।  लेकिन अज्ञात चोरों ने उपसा सिंचाई प्रकल्प के परिसर में सुरक्षा कर्मी न होने के चलते लगभग 20 लाख रूपए के 3 हजार 200 किलो तांबे के तार व ऑइल चोरी कर ले गए। यह घटना रविवार को उजागर होते ही अभियंता कौस्तुभ डेहनकर व स्थापत्य अभियंता संजय मुले ने तिवसा पुलिस थाने में जाकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दे कि बड़े पैमाने पर चोरी होने के चलते किसानों को कपास और तुअर के फसल को पानी देने की नई समस्या शुरु हो चुकी है। ऐसे में इस चोरी का प्रभाव किसानों पर भी देखा जा रहा है। 
 

Created On :   1 Nov 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story