- Home
- /
- सरकारी आश्रमशाला की 20 छात्राओं को...
सरकारी आश्रमशाला की 20 छात्राओं को विषबाधा
डिजिटल डेस्क,भामरागढ़ (गड़चिरोली)। एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प के भामरागढ़ कार्यालय के तहत आने वाली कोठी स्थित सरकारी आश्रमशाला में शिक्षारत 20 छात्राओं को विषबाधा होने की जानकारी मिली है। आश्रमशाला प्रबंधन ने वैद्यकीय अधिकारी की मदद से सभी छात्राओं को उपचार के लिए भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी छात्राएं स्वस्थ होने की जानकारी तहसील वैद्यकीय अधिकारी डा. भूषण चौधरी ने दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील मुख्यालय से 22 किमी दूर कोठी गांव में आदिवासी विकास प्रकल्प के माध्यम से कक्षा पहली से 10वीं तक की सरकारी आश्रमशाला कार्यरत है। यह आश्रमशाला निवासी होकर इसी आश्रमशाला में विद्यार्थियों को भोजन परोसा जाता है। लेकिन कई बार विद्यार्थियों के परिजन भी अपने घरों से भोजन का डिब्बा लाकर अपने बच्चों को देते हंै। इसी बीच सोमवार की दोपहर एक छात्रा के परिजन ने भोजन का डिब्बा लाकर आश्रमशाला में दिया। संबंधित छात्रा समेत करीब 7 से 8 छात्राओं ने इसी डिब्बे की सब्जी खायी। यह सब्जी आंबाड़ी (खट्टी भाजी) होकर इसी के सेवन से सभी छात्राओं का स्वास्थ्य खराब होने लगा। आश्रमशााला प्रबंधन को छात्राओं को विषबाधा होने की जानकारी मिली। उन्होंने कोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डा. सातमवार को तत्काल सूचना दी। डा. सातमवार ने तत्काल आश्रमशाला पहुंचकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस बीच एम्बुलेंस की मदद से आश्रमशाला की कुल 20 छात्राओं को तहसील मुख्यालय के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने सभी छात्राओं पर उपचार शुरू किया। मंगलवार को विष बाधित सभी छात्राओं की तबीयत स्वस्थ्य होने की जानकारी तहसील वैद्यकीय अधिकारी डा. चौधरी ने दी है।
Created On :   7 Dec 2022 2:59 PM IST