- Home
- /
- कालीन बनाने की कला से 20 बैगा...
कालीन बनाने की कला से 20 बैगा परिवार होंगे समृद्ध
डिजिटल डेस्क, शहडोल। आदिवासी बाहुल्य जिले में महिलाओं को स्वावलंबन की राह में बढाने तथा स्वरोजगार से जोडऩे नई पहल फिर से रंग ला रही है। पचड़ी में चल रहे 50 दिवसीय दरी कालीन बनाने के प्रशिक्षण में 20 बैगा परिवार प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें 12 पुरुष व 8 महिलाएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के गौरवशाली दरी कालीन बनाने की विलुप्त होती कला को लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लिया और प्रशिक्षण के भोपाल से पत्राचार किया।
यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बैगा महिलाओं ने बताया कि दरी बनाने की कला उन्हे आर्थिक रुप से मजबूती प्रदान करेगी। बुधवार को लेकर प्रशिक्षण स्थल पहुंची कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी पूर्ण लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कालीन व दरी बनाने में पूर्ण पारंगत होने के बाद इस कला उन्हे आर्थिक स्थिति में सुधार कर अपना जीवन स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।
Created On :   23 Dec 2022 8:37 PM IST