- Home
- /
- ATM से 56 लाख की चोरी के मामले में...
ATM से 56 लाख की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। जिले के ग्राम शेलुद, उंद्री व पलशी बुद्रुक में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के तीन एटीएम गैस कटर की सहायता से तोड़कर 56 लाख 25 हजार रुपये की नकद राशि चुराने की घटना 30 जुलाई को सुबह उजागर हुई थी। इस मामले में बुलढाणा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों से 15 लाख 76 हजार का माल भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी में से एक आसाम तथा दूसरा राजस्थान राज्य का निवासी है, एेसी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने शनिवार 14 अगस्त को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद में दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 5 टीमें गठित की गई थी। उसमें से बुलढाणा एलसीबी व साइबर सेल ने परिश्रम से राजस्थान राज्य के अलवर ग्राम से 2 आरोपियों को गिरफ्त में लिया, ये दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। उनके नाम कमरुल इस्लाम अब्दुल गणी निवासी कपासपाली, जिला नावगांव आसाम व नरेश चौधरी निवासी अजारका, जिला अलवर राजस्थान है। दोनों आरोपियों को 13 अगस्त को चिखली न्यायालय के सामने हाजिर करने पर दोनों को 21 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं। आरोपी से 15 लाख 76 हजार रूपयों का माल जब्त किया गया है।
नियुक्त की गई पुलिस दस्तों ने चिखली से उंद्री, लाखनवाड़ा से बालापुर व खामगांव से अमरावती, शेगांव से बु-हाणपुर इन स्थलों से 250 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज का परिक्षण कर आरोपियों का मार्ग निश्चित किया। गुप्त जानकारी व साइबर सेल बुलढाणा के सपुनि विलासकुमार सानप, पुलिस अमलदार राजू आडवे, कैलास ठोंबरे से प्राप्त तांत्रिक जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक चावरिया इन्होंने बुलढाणा जिले के नागेशकुमार चतरकर, सपुनि निलेश शेलके, पुउपनि श्रीकांत जिंदमवार, पुउपनि तथा अन्य सात कर्मचारियों की टीम तैयार कर राजस्थान, हरियाणा राज्य में रवाना किए। उस दस्ते ने सात दिन पर राज्य में निवास कर गुप्त व तांत्रिक जानकारी के आधार पर आरोपी कमरूल इस्लाम अब्दुल गनी व नरेश चौधरी को गिरफ्त में लिया।
आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार व वाहन जब्त किया है। आरोपी से नकद 30,000/- रू., महिंद्रा 500 फोर वीलर वाहन मूल्य 15,00,000 रू., एलपीजी गैस सिलेंडर मूल्य 1 हजार रू. दो ऑक्सीजन सिलेंडर मूल्य 10 हजार रू छह मोबाइल मूल्य 35 हजार रू, एेसा कुल 15,76,000/-रू जब्त किये। आरोपियों को न्यायालय के सामने हाजिर करने पर 21 अगस्त तक पुलिस कस्टडी मिली है। अागे की जांच नागेशकुमार चतरकर, सपुनि पुलिस स्टेशन अमडापुर कर रहे हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया, अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव हेमराजसिंह राजपूत, अपर पुलिस अधीक्षक बजरंग बनसोडे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी रमेश बरकते, उप विभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली, पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा बलीराम गिते, पुलिस निरीक्षक साइबर पुलिस स्टेशन प्रदीप ठाकुर के मार्गदर्शन में सपुनि विजय मोरे, सपुनि नागेशकुमार चतरकर, सपुनि विलासकुमार सानप, सपुनि मनीष गावंडे, पुलिस उप निरीक्षक निलेश शेलके, पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत जिंदमवार, पुलिस अमलदार गजानन आहेर, शरद गिरी, पंकज मेहर, विजय सोनोने, गजानन गोरले, विजय वारूले, शत्रुघ्न शिंदे, राजू अडवे, कैलास ठोंबरे, उषा वाघ ने की।
Created On :   14 Aug 2021 4:57 PM GMT