2 लाख 88 हजार बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

2 lakh 88 thousand children will be fed anthelmintic medicine
2 लाख 88 हजार बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा
गड़चिरोली 2 लाख 88 हजार बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। स्वच्छता के अभाव के चलते बच्चों को विभिन्न प्रकार के जंतु के कारण बीमारियों का संक्रमण होता है। कुपोषण, रक्ताक्षय, पेटदर्द, भूख न लगना, दस्त जैसी शिकायतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 19 वर्ष के बच्चों को जंतुनाशक दवा का वितरण किया जाएगा। जिले के कुल 2 लाख 88 हजार 625 बच्चों को आगामी 25 अप्रैल से 2 मई की कालावधि में यह दवा खिलाई जाएगी। गुरुवार को इस मुहिम के संदर्भ में जिलाधिकारी संजय मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां उन्होंने मुहिम को सफल बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दावल सालवे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 25 अप्रैल को राष्ट्रीय जंतनाशक दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में लगातार 8 दिनों तक बच्चों को अल्बेन्डाझोल नामक गोली खिलाई जाएगी। गड़चिरोली जिले में 1 से 19 आयु वर्ग के 2 लाख 88 हजार 625 बच्चे होकर इसमें 1 से 6 आयु वर्ग के 83 हजार 87, 6 से 10 आयु वर्ग के 62 हजार 758 और 10 से 19 आयु वर्ग के 1 लाख 42 हजार 820 बालक है। मुहिम के लिए स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बूथ बनाया जाएगा। जिले में इस तरह के कुल 4 हजार 506 बूथ तैयार होंगे। मुहिम के लिए आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षक और आशा वर्कर की मदद ली जाएगी। जिले में इस मुहिम के लिए 3 लाख 3 हजार 56 अल्बेन्डाझोल गोलियां उपलब्ध कराई गई है। मुहिम को सफल बनाने का अाह्वान जिलाधिकारी संजय मीणा ने िकया है।

दवा का सेवन जरूरी 
बदलते खानपान और जीवनशैली के कारण आज बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती है। इन बीमारियों से बचने के लिए अल्बेन्डाझोल नामक गोली का सेवन करना आवश्यक है। जिले में आरंभ हो रही विशेष मुहिम में बालक इस गोली का सेवन करें। - डा. दावल सालवे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिप गड़चिरोली 

Created On :   23 April 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story