बारिश और तूफान से अमरावती में महिला सहित 2 की मौत, 4 राज्यों में 50 से ज्यादा की गई जान

2 killed, including women in rain and storm, in Amravati, more than 50 people died in 4 states
बारिश और तूफान से अमरावती में महिला सहित 2 की मौत, 4 राज्यों में 50 से ज्यादा की गई जान
बारिश और तूफान से अमरावती में महिला सहित 2 की मौत, 4 राज्यों में 50 से ज्यादा की गई जान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चांदुर बाजार तहसील के रिद्धपुर गांव में खेत में मोबाइल पर गाना सुन रहे 20 वर्षीय महादेव गोविंद गायने की गाज गिरने से मृत्यु हो गई। दूसरी घटना वरुड तहसील के टेंभुरखेडा गांव की है। जहां एक खेत में मकान ढहने से नानो युवनाते (50) नामक महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गुजरात में सबसे अधिक तीन मौतें महेसाणा में हुई हैं, जबकि दो-दो बनासकांठा और मोरबी जिलों में हुई। मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन, बदनावर में दो, खरगोन में एक, रतलाम एक, शाजापुर एक और श्योपुर में एक की मौत हुई। 

4 राज्यों में 50 से ज्यादा की गई जान
देश के चार राज्यों में मंगलवार रात आई बारिश और तूफान के दौरान हुए विभिन्न हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बेमौसमी बारिश और तूफान से राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। कई राज्यों में फसलों और संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश और तूफान के बीच हुए हादसों में सबसे ज्यादा 25 लोगों की राजस्थान में जान गई। मध्यप्रदेश में 15, गुजरात में 10 और महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हुई। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से पंजाब और हरियाणा में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के दौरान आंधी चलने की भी चेतावनी जारी की है।

 

 

 

 

Created On :   17 April 2019 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story