चित्रकूट के विधायक को धमकाने के 2 आरोपी अनूपपुर में गिरफ्तार

2 accused of threatening Chitrakoot MLA arrested in Anuppur
चित्रकूट के विधायक को धमकाने के 2 आरोपी अनूपपुर में गिरफ्तार
चित्रकूट के विधायक को धमकाने के 2 आरोपी अनूपपुर में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट से कांग्रेस के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से २ लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देेने पर गोली मार देने के २ आरोपियों को शनिवार को अनूपपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनूपपुर के एडीशनल एसपी अभिषेक राजन ने बताया कि मुख्य आरोपी  सुखेन्द्र कुशवाहा पिता रघुराज सिंह (२५) मूलत: कोटर थाना क्षेत्र के मेहुती का रहने वाला है। वह अनूपपुर में टाइल्स ठेकेदार है। उसी ने अपने १७ वर्षीय नाबालिग श्रमिक से विधायक के कम्प्यूटर आपरेटर विजय शुक्ला को फोन कराकर चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से २ लाख की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी थी। इस घटना में मोबाइल टाइल्स ठेकेदार का था,लेकिन धमकाने वाला आरोपी नाबालिग था। 

ऐसे आए पकड़ में 
इसी बीच नयागांव पुलिस के मुताबिक ३१ जुलाई की रात विधायक के आपरेटर विजय शुक्ला की शिकायत पर संबंधित मोबाइल का नंबर साइबर सेल को दिया गया। मोबाइल नंबर में पुलिस को अनूपपुर जिला मुख्यालय की लोकेशन मिली। मामला अनूपपुर पुलिस को सौंपा गया। शनिवार को वहां की पुलिस को पेट्रोलपंप के पास मोबाइल की लोकेशन मिली। लिहाजा टाइल्स ठेकेदार सुखेन्द्र कुशवाहा पकड़ में आ गया। इसी की निशानदेही पर उसके नाबालिक साथी को पकड़ा गया। और,सतना पुलिस को दोनों की गिरफ्तारी की खबर दी गई। दोनों आरोपियों को अनूपपुर से सतना लाने के लिए नयागांव के थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी और धारकुंडी के थाना इंचार्ज विक्रम आदर्श के नेतृत्व मेें पुलिस की एक पार्टी अनूपपुर भेजी गई है।

Created On :   2 Aug 2020 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story