- Home
- /
- महाराष्ट्र में सड़कों के उन्नयन,...
महाराष्ट्र में सड़कों के उन्नयन, पुनर्वास और विस्तार के लिए 19336 करोड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की विभिन्न सड़कों के उन्नयन, पुनर्वास और विस्तार के लिए 19,336 करोड़ रुपये का राशि को मंजूरी प्रदान की है। केन्द्रीय मंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए हैशटैग प्रगति का हाईवे का इस्तेमाल किया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य के नेशनल हाईवे 753एच के लिए 291 करोड़ रुपये मंजूर किए है। इसके तहत इस नेशनल हाईवे के भोकरदन से कुंभारी फाटा और राजुर से जालना विभाग के 26.07 किमी सड़क (2 और 4 लेन) का उन्नयन और पुनर्वास किया जायेगा। एनएच 548बी पर इंजेगाव-सोनपेठ-पाथरी-सेलु-देगाव फाटा विभाग की 11.69 किमी (2 और 4 लेन) सड़क का उन्नयन और पुनर्वास के लिए 145.76 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। कुरखेडा शहर के महामार्ग के 4 लेन के उन्नयन और पुनर्वास और गुरनुली विभाग में 2 लेन सड़क तथा सती नदी पर पुल के निर्माण के अलावा एनएच 543 भाम्हापुरी-वडसा-कुरखेचा-कोरची-देवरी-आमगांव सडक तथा ईपीसी मोड पर लेंधारी पुल के निर्माण के लिए 163.86 करोड़ रुपये मंजूर किए है।
नेशनल हाईवे 752एच पर चिखली-दाभाडी-तलेगांव-पाल फाटा के बीच 37.36 किमी (2 और 4 लेन) सड़क के उन्नयन और पुनर्वास के लिए 350.75 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। साथ ही एनएच 161 ए पर मुदखेड से नांदेड विभाग के नांदेड-भोकर-हिमायतनगर-किनवट तथा माहुर-अरणी (2 और 4 लेन) सड़क के उन्नयन और पुनर्वास के लिए 206.54 करोड़ रुपये दिए गए है। गडचिरोली से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 930 पर ढवली से राजोली, पांधसाला से मोहडोंगरी, आंबेशिवणी फाटा गडचिरोली तक 28 किमी लंबे राजमार्ग के 2 लेन पेवड सोल्डर के साथ 4 लेन में उन्नयन और पुनर्वास के लिए 316.44 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। बारामती से फलटण राष्ट्रीय राजमार्ग 160 के उन्नयन और पुनर्वास के लिए 778.98 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है।
Created On :   19 March 2022 7:44 PM IST