बिना किसी मंजूरी के ही 1852 भवनों का कर दिया निर्माण

1852 buildings were constructed without any approval
बिना किसी मंजूरी के ही 1852 भवनों का कर दिया निर्माण
होगी कार्रवाई बिना किसी मंजूरी के ही 1852 भवनों का कर दिया निर्माण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माणकार्य करने से पहले संबंधित जगह पर निर्माण हेतु नक्शा मंजूर कराना अनिवार्य होता है। किंतु डेढ़ वर्ष में अमरावती मनपा क्षेत्र में तैयार हुए 4100 नए भवनों में से केवल 2248 भवनों के निर्माण के लिए नक्शे मंजूर करवाए गए हैं। जबकि 1852 भवनों का निर्माण बिना किसी मंजूरी के ही कर लिया है। जिससे मनपा को निर्माणकार्य से होने वाली आमदनी में करीब 98 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

अमरावती मनपा की ओर से नगर रचना विभाग व कर संकलन विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामनी आई है। अब मनपा प्रशासन संबंधित भवन निर्माण करने वालों पर जुर्माना लगाकर निधि वसूली करने की याेजना बना रही है। अनुमति लिए बिना निर्माणकार्य करने वालाें को नक्शे के अनुसार निर्धारित की जाने वाली पंजीयन राशि पर 15 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। इसके लिए जल्द ही नगर रचना विभाग की ओर से संबंधितों को नोटिस जारी किए जाएंगे।  लगातार बिगड़ रही मनपा की आर्थिक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अब मनपा द्वारा किसी भी तरह के उल्लंघन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया गया है। इसके पहले दमकल ऑडिट प्रक्रिया से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी इसी तरह की कार्रवाई करने की बात कही गई थी। किंतु फिलहाल टैक्स संकलन का कार्य शुरू होने की वजह से यह प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। 
 

Created On :   8 Feb 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story