पीओपी की 185 मूर्तियां जब्त, दो लाख जुर्माना वसूला

185 idols of POP seized, two lakh fine collected
पीओपी की 185 मूर्तियां जब्त, दो लाख जुर्माना वसूला
नागपुर मनपा ने की कार्रवाई पीओपी की 185 मूर्तियां जब्त, दो लाख जुर्माना वसूला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका ने शहर भर में प्रतिबंधित पीओपी मूर्तियों की बिक्री पर कार्रवाई शुरू की है। महापौर दयाशंकर तिवारी और आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार सभी दस जोन में कार्रवाई की गई। इसके तहत शहर में 185 पीओपी मूर्तियों को जब्त कर विक्रेताओं से 2 लाख 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पीओपी मूर्तियों को लेकर बुधवार को शहर के लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमान नगर, धंतोली, नेहरू नगर, गांधीबाग, सतरंजीपुरा, लकड़गंज, आशीनगर और मंगलवारी सहित 10 जोन की 250 दुकानों का निरीक्षण किया गया। सबसे ज्यादा 50,000 रुपए का जुर्माना गांधीबाग जोन के अंतर्गत वसूला गया। जोन में कुल 44 दुकानों की जांच की गई, जिसमें  35 पीओपी मूर्तियां जब्त की गईं।

38 प्रतिष्ठानों का भी किया निरीक्षण : पीअोपी मूर्तियों पर कार्रवाई का नेतृत्व कचरा प्रबंधन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल और न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड (एनडीएस) प्रमुख वीरसेन तांबे ने किया। जोनल दस्ते ने जब्त पीओपी गणेश प्रतिमाओं को संबंधित जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिया। इसके अलावा महानगर पालिका की एनडीएस टीम ने बुधवार  को कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाली दो दुकानों/प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।  टीम ने 38 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया।
 


 

Created On :   9 Sept 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story