- Home
- /
- विशेष अभियान में पकड़े गए 180 बिजली...
विशेष अभियान में पकड़े गए 180 बिजली चोर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । महावितरण के चंद्रपुर परिमंडल में बकायदार ग्राहकों की तरफ से बिजली बिल वसूली, बिजली की आपूर्ति बंद करने की कार्रवाई, संदेह जनक बिजली की खपत जिनमें 1 से 30 यूनिट बिजली की खपत और शून्य बिजली की खपत करने वाले ग्राहक, बिजली की खपत के अनुसार बिल न आने वाले ग्राहकों के विरोध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 40 दिन में 19 हजार 212 ग्राहकों की बिजली की आपूर्ति 27 करोड़ 65 लाख के बकाया के लिए बंद की गई है। साथ ही 180 बिजली चोरी की घटनाओं का महावितरण के विशेष टीम के साथ महावितरण के अभियंता, अधिकारी और कर्मचारियों ने खुलासा किया।
महावितरण द्वारा बनाए इस टीम के सहारे शाम से सुबह तक बकायदार बिजली आपूर्ति बंद किए गए ग्राहकों के साथ ही हमेशा के लिए आपूर्ति बंद किए हुए ग्राहकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक 1 से 30 यूनिट बिजली की खपत करने वाले 58 हजार 855 ग्राहकों की बिजली की आपूर्ति की जांच की गई। इसमें 930 बिजली ग्राहकों के बिजली मीटर धीमी गति से घूमते हुए मिले तो शून्य यूनिट की खपत करने वाले 9 हजार 133 ग्राहकों में से 5 हजार 831 ग्राहकों की बिजली की खपत और बिजली मीटर की जांच की गई।
इसमें 139 बिजली मीटर धीमे तो 140 मीटर बंद मिले। इस विशेष अभियान में 180 ग्राहकों ने मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने का खुलासा हुआ। बिजली बिल भुगतान के लिए घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध होते हुए भी कई ग्राहकों ने अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2021 इन 12 महीनों में बिजली बिल नहीं भरा। चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले के घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, सरकारी कार्यालय, अन्य लघुदाब, जलापूर्ति योजना, कृषिपंपधारक और पथदीप इन ग्राहकों की ओर अक्टूबर 2021 तक बकाया कुल 421 करोड़ है। पिछले साल का 99 करोड़ 23 लाख का बकाया अभी भी बाकी है।
कृषिपंपधारकों के लिए कृषि ऊर्जा नीति के तहत बकाया मुक्त होने का अवसर है। इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान महावितरण द्वारा किया जा रहा है। बकायादारों की बिजली आपूर्ति बंद होने से बिजली आयोग के आदेश के अनुसार नियम से पुन: शुरू करने का शुल्क लिया जाएगा। सप्ताह के सात दिन बकायादारों के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है। बिजली आपूर्ति बंद किए हुए ग्राहक अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए मिले तो उन पर बिजली कानून 2003 की धारा 135 व धारा 138 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। बकायेदारों को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए महावितरण द्वारा ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। बिजली ग्राहकों से बिजली बिल का भुगतान कर सहयोग करने का आह्वान मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे ने किया है।
Created On :   10 Nov 2021 3:12 PM IST