हिमाचल में महामारी के बीच 17,142 लोगों ने नौकरियां गंवाई

17,142 people lost jobs in Himachal amid pandemic
हिमाचल में महामारी के बीच 17,142 लोगों ने नौकरियां गंवाई
कोविड-19 हिमाचल में महामारी के बीच 17,142 लोगों ने नौकरियां गंवाई

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के बीच निजी क्षेत्र में कुल 17,142 लोगों का रोजगार छिन गया है। राज्य विधानसभा को शनिवार को इसकी जानकारी दी गई। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा, कोविड-19 के प्रकोप के बाद से, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले 17,142 लोगों ने अपना रोजगार खो दिया है। राज्य के बाहर स्थित कंपनियों में अपना रोजगार गंवाने वाले हिमाचली का डेटा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 31 अक्टूबर तक महामारी के बीच सरकारी क्षेत्र में 17,033 और निजी क्षेत्र में 4,311 लोगों को रोजगार प्रदान किया है।

(आईएएनएस)

Created On :   11 Dec 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story