- Home
- /
- जिले की 257 ग्रापं की मतदाता सूची...
जिले की 257 ग्रापं की मतदाता सूची पर आयीं 169 आपत्तियां
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की 14 तहसील अंतर्गत आने वाले 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 13 अक्टूबर को जिला चुनाव विभाग ने प्रारूप मतदाता सूची घोषित की थी। इस प्रारूप सूची पर आपत्ति व सुझाव दर्ज करने के अंतिम दिन मंगलवार 18 अक्टूबर तक 169 आपत्तियां दाखिल हुई है। अमरावती तहसील की 12 ग्राम पंचायतों में से चार ग्राम पंचायत के लिए छह आपत्तियां प्राप्त हुई। भातकुली तहसील की कुल 11 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायत की प्रारूप सूची पर 15 शिकायतें दाखिल हुई। तिवसा तहसील की 12 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायत के लिए 10 आपत्तियां प्राप्त हुई। चांदुर रेलवे तहसील की 17 में से चार ग्राम पंचायत की सूची पर चार आपत्तियां दर्ज हुई।
धामणगांव रेलवे तहसील की 7 ग्रामपंचायत में केलव 1 आपत्ति दर्ज हुई। नांदगांव खंडेश्वर की 17 ग्रामपंचायतों में से 7 ग्रामपंचायत के लिए 24, दर्यापुर तहसील की 25 ग्रामपंचायतों में 8 ग्रामपंचायत की सूची पर 12, अंजनगांव सुर्जी तहसील की 13 ग्रामपंचायत में से 4 ग्रामपंचायत के लिए 16, अचलपुर तहसील की 23 में से 5 ग्रामपंचायत की सूची पर 26, चांदुर बाजार तहसील की 24 ग्रामपंचायतों में 14 ग्रामपंचायत की सूची पर 24, मोर्शी तहसील की 24 ग्रामपंचायत में से 8 ग्रामपंचायत पर 15, वरुड़ तहसील की 23 ग्रामपंचायत में से 6 ग्रामपंचायत में 6, चिखलदरा तहसील की 26 में से एक ग्रामपंचायत के लिए एक और धारणी तहसील की 23 ग्रामपंचायतों में से 3 ग्रामपंचायत की प्रारूप मतदाता सूची पर 9 आपत्तियां इस तरह जिले की कुल 257 ग्रामपंचायतों में से 78 ग्रामपंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची पर 169 आपत्तियां 18 अक्टूबर को अंतिम रूप से दर्ज हुई है। इस तरह की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय के ग्रामपंचायत चुनाव विभाग ने दी है।
Created On :   19 Oct 2022 2:07 PM IST