- Home
- /
- केरल में कोरोना के 16,012 नए मामले,...
केरल में कोरोना के 16,012 नए मामले, टीपीआर में गिरावट
- केरल में कोरोना के 16
- 012 नए मामले
- टीपीआर में गिरावट
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। कोरोना महामारी से केरल को आखिरकार थोड़ी राहत मिल गई है क्योंकि नए मामले कम होकर 16,012 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 20 फीसदी हो गई है। ये जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दी। एक दिन में कोरोना से 43,087 मरीज ठीक हुए, जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 2,05,410 हो गई, जिनमें से 3.6 प्रतिशत का राज्य भर के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
बीते 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 61,626 हो गई है। अबतक 100 प्रतिशत (2.69 करोड़) लोगों ने कोरोना की एक खुराक ली है, जिसमें से 85 प्रतिशत (2.27 करोड़) ने दोनों खुराक ली हैं। जबकि 15-18 साल के बच्चों के ग्रुप में 74 प्रतिशत (11.37 लाख) को एक खुराक दी गई है, जबकि 11 प्रतिशत (1.72 लाख) को अब उनकी दूसरी खुराक भी मिल गई है।
आईएएनएस
Created On :   12 Feb 2022 9:30 AM IST