- Home
- /
- बजट सत्र 2021: राष्ट्रपति रामनाथ...
बजट सत्र 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का विरोध करेंगे कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के बजट सत्र को लेकर विपक्ष दल पहले से रणनीति बना चुके हैं। इस बार कांग्रेस समेत 16 विपक्ष दल सत्र की शुरूआत में होने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। सभी दलों ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के गलत नीतियों की वजह से हम ये कदम उठाने जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा हम सभी 16 राजनीति दल राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने जा रहे हैं, जो कल संसद में दिया जाएगा। बता दें कि इस बहिष्कार की मुख्य वजह तीनों कृषि कानूनों को विपक्ष के बिना बहस सदन में जबरन पारित किया जाना है। बता दें कि परम्परा के मुताबिक संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर सरकार की भावी योजनाओं का खाका पेश करेंगे।
ये दल करेंगे बहिष्कार
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
- नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी)
- डीएमके
- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
- शिवसेना
- समाजवादी पार्टी
- आरजेडी
- सीपीआई (एम)
- आईजेएमएल
- आरसीपी
- पीडीपी
- एमडीएमके
- केरल कांग्रेस
- एआईयूडीएफ
- अकाली दल
- आम आदमी पार्टी
Created On :   28 Jan 2021 2:36 PM IST