सार्वजनिक स्थानों पर 16 युगलों को पकड़ा, प्रतिबंधक कार्रवाई

16 couples caught in public places, preventive action
सार्वजनिक स्थानों पर 16 युगलों को पकड़ा, प्रतिबंधक कार्रवाई
दबिश सार्वजनिक स्थानों पर 16 युगलों को पकड़ा, प्रतिबंधक कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सामाजिक सुरक्षा विभाग, भरोसा सेल और दामिनी पथक ने कई सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दी। 16 युगलों के खिलाफ संबंधित थानों में प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है।   रात नौ बजे तक चली इस कार्रवाई से कुछ स्थानों पर अफरा-तफरी का भी माहौल बना रहा। लॉकडाउन के कारण शहर का अंबाझरी, महाराजबाग तेलंगखेड़ी, फुटाला चौपाटी आदि सार्वजनिक स्थान बंद थे। इसके खुलते ही सार्वजनिक स्थानों पर युगलों द्वारा अभद्र बर्ताव करने की घटना बढ़ गई है। इस बीच पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और सह आयुक्त अश्वती दोरजे ने महिला सुरक्षा को लेकर अपराध शाखा के अधीनस्थ भरोसा सेल और दामिनी पथक को अभियान चलाने का आदेश दिया। जिसके चलते लंबे समय बाद विभाग की यह टीम सड़क पर उतरी। 

माता-पिता को भी फोन कर बुलाया : कई सार्वजनीक स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई को 9 वाहन में 7 महिला पुलिस अधिकारी और 30 महिला कर्मचारियों ने एक साथ विविध स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 16 युगलों को सार्वजनिक स्थानों पर अभद्र बर्ताव करते हुए पकड़ा गया। संबंधित थानों में ले जाकर युगलों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई। कुछ स्थानों पर युगलों के माता-पिता को भी फोन कर बुलाया गया था। कुछ महिला छात्रावासों में भी सुरक्षा को लेकर मार्गदर्शन िकया गया। कार्रवाई को सीमा सुर्वे, ललिता तोडासे, माधुरी नेरकर, मंगला हरडे, उज्ज्वला मडावी, प्रीती कुलमेथे, लक्ष्मीछाया तांबुस्कर आदि ने अंजाम दिया।
 

Created On :   30 Sept 2021 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story