- Home
- /
- सहायक पुलिस निरीक्षक से 1.59 लाख की...
सहायक पुलिस निरीक्षक से 1.59 लाख की ठगी
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सहायक पुलिस निरीक्षक के बेटे ने पिता के ट्वीटर खाते पर वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखकर संपर्क किया तो ठग अमित राय ने उसे डेढ़ लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का यह पूरा खेल 15 से 22 जून के दौरान हुआ। है। सहायक पुलिस निरीक्षक की पत्नी की शिकायत के आधार पर सिडको पुलिस थाने में ठगी का अपराध दर्ज किया गया है।
शहर पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत बोंडेकर की पत्नी सुकन्या (एन-8, हडको) ने शिकायत में कहा है कि उनका बेटा कक्षा दसवीं में शिक्षा ले रहे रहा है। ऑनलाइन क्लासेस के लिए वह प्रशांत का मोबाइल इस्तेमाल करता था।26 जून को उसने सुकन्या को बताया कि 15 जून को उसने ट्वीटर खाते पर वर्क फ्रॉम होम का एक विज्ञापन दिखा। उसके मैसेज भेजते ही ठग ने तत्काल जवाब दिया और कहा कि वर्क फ्रॉम होम करने के लिए हम एक लिंक भेजेंगे। उस लिंक पर प्रत्येक क्लिक पर 120 से 150 रु मिलेंगेे। इस काम के लिए ज्वाइन होने से पहले अमित रय के खाते में 999 रु जमा करने के लिए ठग ने कहा। उसने पेटीएम से शुरू में 999 रु भेजे।
ठग ने बाद में सुरक्षा निवेश के लिए 4,999 रुपए और फिर 8,999 रु मंगाए। बाद में उसे गूगल पे आईडी प्रवीण कुमार सिंह के नाम से भेजकर 18 जून को एप व लिंक तैयार करने के लिए 25,000 रु मंगाए। इसके बाद भी लिंक नहीं भेजा तो सभी प्रक्रिया के लिए वक्त लगने की बात कही। ठग ने 21 जून को लिंक फेल होने की बात कही और दोबारा पूरी प्रक्रिया के लिए 22 जून को दो चरणों में 80 हजार रुपए की दोबारा उगाही की। इस तरह ठग ने सहायक पुलिस निरीक्षक के बेटे से एक लाख, 59 हजार, 997 रु की ठगी की।
Created On :   10 July 2021 2:27 PM IST