- Home
- /
- नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की...
नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्वास्थ्य सेविका के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते हुए इसके पश्चात विविध विभाग में नौकरी लगाने का सपना दिखाकर फर्जी साक्षात्कार लेते हुए 15 लाख रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने चांदुर बाजार थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार तहसील के हिरुलपूर्णा निवासी विलास भुसखडे की बेटी को कुछ महीने पहले आरोपी अनिरुध्द तायडे, आशुताेष तायडे व अविष्का तायडे परिचित होने से घर पर आए थे। जहां युवती को स्वास्थ्य सेविका पद पर नौकरी देने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की। जहां 5 लाख एडवांस और 5 लाख रुपए नौकरी लगने के बाद मांगे थे।
19 जून 2021 को फर्जी साक्षात्कार देने के पहले युवती ने आरोपियों को 5 लाख रुपए दिए और कुछ दिन बाद फर्जी नियुक्ति आदेश दिखाकर आरोपी ने शेष रकम मांगी। जिसके बाद इनकम टैक्स व रेलवे विभाग में अच्छे पद पर नौकरी का झांसा देकर 15 लाख रुपए मांगे। युवती ने आरोपियों को 10 लाख रुपए दिए, लेकिन काफी दिन गुजरने के पश्चात नौकरी का अतापता नहीं था। जब युवती ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तब आरोपियों ने रकम देने को लेकर टालमटोल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके पश्चात युवती ने पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अनिरुध्द, आशुतोष व अविष्का के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   9 Nov 2022 4:12 PM IST