कर्नाटक में कोरोना के 14,950 नए मामले, 53 की मौत

14,950 new cases of corona in Karnataka, 53 dead
कर्नाटक में कोरोना के 14,950 नए मामले, 53 की मौत
कोविड-19 कर्नाटक में कोरोना के 14,950 नए मामले, 53 की मौत

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 14,950 मामले सामने आए, जबकि गुरुवार के दिन 16,436 मामले दर्ज किए गए जबकि 53 नई मौतें हुई है। अन्य 40,599 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। दिन के लिए पॉजिटिविटी रेट 10.93 प्रतिशत है और दिन के लिए डेथ रेट 0.35 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना कुल सक्रिय मामले 1,48,800 से घटकर 1,23,098 हो गए हैं।

बेंगलुरु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,039 मामले सामने आए और 25,904 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं जबकि एक दिन में 15 लोगों की मौत हुई है। बेलगावी (1,018) राज्य का एकमात्र अन्य जिला है जहां चार अंकों में कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। सभी जिलों में मामलों में कमी आई है।

पिछले सप्ताह के 19.37 प्रतिशत से बीते 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10.93 प्रतिशत हो गई है। रिकवरी रेट पिछले हफ्ते के 92.25 फीसदी से थोड़ा बढ़कर 95.81 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 4,093 लोगों को कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि 1,36,777 लोगों की कोरोना जांच की गई।

(आईएएनएस)

Created On :   5 Feb 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story