- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मन्दसौर
- /
- जिले में 14 हजार 276 मिट्रिक टन खाद...
जिले में 14 हजार 276 मिट्रिक टन खाद वर्तमान में उपलब्ध जिले को आगामी 12, 13 एवं 14 नवंबर को 5 हजार 360 मीट्रिक टन खाद और उपलब्ध होगा!
डिजिटल डेस्क | मन्दसौर जिला विपणन विभाग एवं कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर जिले में खाद की कोई समस्या नहीं है। अभी वर्तमान में जिले में 14276 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध हैं। इस खाद के अंतर्गत 2326 मेट्रिक टन यूरिया, 465 मीट्रिक टन डीएपी, 508 मीट्रिक टन m.o.p., 2083 मीट्रिक टन एनपीकेएस, 8894 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। इसके साथ ही जिले को आगामी 12 नवंबर, 13 नवंबर एवं 14 नवंबर को 5360 मीट्रिक टन खाद की ओर उपलब्ध होगा। जिसके अंतर्गत आज 12 नवंबर को नीमच रैक ब्रेक प्वाइंट से 1400 MT यूरिया मंदसौर एवं शामगढ़ क्षेत्र को प्राप्त हुआ।
वहीं रतलाम रेक पॉइंट से 260 मीट्रिक टन यूरिया सुवासरा क्षेत्र को प्राप्त हुआ। कल 13 नवंबर को रतलाम रेक पॉइंट से 1200 मेट्रिक टन डीएपी संपूर्ण जिले को प्राप्त होगा तथा नीमच रैक पॉइंट से 1400 मीट्रिक टन एनपीके संपूर्ण मंदसौर को प्राप्त होगा। 14 नवंबर को गरोठ रेट पॉइंट से 1000 मीट्रिक टन यूरिया गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र को प्राप्त होगा। नवंबर माह में किसानों की आवश्यकता को देखते हुए 15500 मेट्रिक टन यूरिया, 3000 मेट्रिक टन डीएपी, 4600 मेट्रिक टन एनपीके, 1000 मैट्रिक टन m.o.p. की मांग शासन को भेजी गई हैं। आपको बता दें कि सड़क मार्ग से भी लगातार प्रतिदिन दो से पांच ट्रक यूरिया चंबल फर्टिलाइजर्स कोटा से प्राप्त हो रहा है। जो गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र की समितियों में भंडारित कराया जा रहा है।
Created On :   13 Nov 2021 10:41 AM GMT