बिहार में 24 घंटे में मिले 132 नए कोरोना मरीज, पटना में 60 संक्रमित

132 new corona patients found in Bihar in 24 hours, 60 infected in Patna
बिहार में 24 घंटे में मिले 132 नए कोरोना मरीज, पटना में 60 संक्रमित
कोविड-19 बिहार में 24 घंटे में मिले 132 नए कोरोना मरीज, पटना में 60 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब एकबार फिर बढ़ने लगी है। राज्य में गुरुवार 132 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि इससे पहले बुधवार को 77 कोरोना संक्रमित सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 132 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।

राज्य में गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 60 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि गया में 46, बक्सर तथा मुंगेर में 5-5, जमुई तथा जहानाबाद में 3-3, मधेपुरा, रोहतास तथा अन्य राज्यों के दो-दो और दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा तथा सारण में एक-एक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में गुरुवार को 1 लाख 62 हजार 39 नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर वापस गए हैं। फिलहाल राज्य का रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत तक पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 333 हो गई है। जिले की बात करें तो पटना में सर्वाधिक 158 सक्रिय मरीज हैं।

राहत की बात है कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक किसी भी ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि नहीं की है। इस बीच, एहतियात के तौर पर, राज्य सरकार ने नए साल से पहले पार्क, उद्यानों को बंद कर दिया है। ये सभी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। इधर, पटना में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

(आईएएनएस)

Created On :   30 Dec 2021 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story