जहरीली मशरूम खाने से 13 की मौत

13 die after eating poisonous mushroom
जहरीली मशरूम खाने से 13 की मौत
असम जहरीली मशरूम खाने से 13 की मौत

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम में जंगली जहरीले मशरूम के सेवन से एक बच्चे सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) के अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने कहा कि जंगली मशरूम का सेवन करने वाले ज्यादातर लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

दिहिंगिया ने कहा कि पूर्वी असम के चराईदेव, डिब्रूगढ़, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान समुदाय के 35 लोगों को पिछले पांच दिनों में एएमसीएच में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वे मशरूम खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। भर्ती किए गए 35 में से पिछले 24 घंटों में 13 की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हर साल जंगली मशरूम खाने से कई लोग बीमार हो जाते हैं और उनमें से कुछ दम तोड़ देते हैं। लोग जंगली मशरूम की पहचान नहीं कर सके, जो हानिकारक होती है और खाने लायक नहीं होती है। दिहिंगिया ने कहा कि जंगली मशरूम के सेवन के खिलाफ जन जागरूकता जरूरी है।

(आईएएनएस)

Created On :   13 April 2022 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story