सागौन तस्करी करते 13 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

13 accused arrested for smuggling teak
सागौन तस्करी करते 13 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
पुलिस ने की कार्रवाई सागौन तस्करी करते 13 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के विविध जंगल क्षेत्र में सागौन पेड़ रहने से तस्करों की हमेशा सागौन पर नजर रहती है। इस बीच अंजनगांवसुर्जी परिसर में  सागौन तस्करी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर हजारों रुपए का माल बरामद करते हुए 13 तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक अंजनगांवसुर्जी थाना क्षेत्र के काघझरी जंगल क्षेत्र से जुड़े परिसर में पुलिस मंगलवार की सुबह 6 बजे के दौरान पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि, उस जंगल से फिल्मी स्टाइल में सागौन की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने तुरंत मौके पर जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की। तब पुलिस को देख तस्कर वहां से जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी शालिकराम मारोतीराम कासदेकर, मंगलमूर्ति दहीकर, गणेश मंगल कासदेकर, दादू दयाराम मावस्कर, बारात दयाराम कासदेकर, आकाश शंकर जामोदकर, दयाराम कासदेकर, निकेश जामुनकर, सचिन सावलकर, गणेश सावरकर, राजेंद्र जामुनकर, राहुल मावस्कर व अब्दुल तमीज उर्फ शेख असलम को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई। उनके पास से सागौन की कीमती 12 लकड़ी बरामद हुई। उसकी कीमत 90 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीपीओ सचिन शिंदे, थानेदार दीपक वानखड़े के नेतृत्व में विजय शेवतकर, राजेश जांबेकर, तुषार थोरात ने की। 
 

Created On :   19 Oct 2022 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story