- Home
- /
- नवोदय विद्यालय के 12 छात्र कोरोना...
नवोदय विद्यालय के 12 छात्र कोरोना संक्रमित, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, बीड । नवोदय विद्यालय के 12 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के उपचार के लिए तत्काल उपाय शुरू किए हैं । जिला कलेक्टर रविंद्र जगताप ने नवोदय विद्यालय का दौरा किया । उन्होंने इस समय किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 102 छात्र आवासीय आधार पर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे हैं । 27 कर्मचारी भी हैं । छात्र, शिक्षक, परिवार और कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं ।
प्रिंसिपल और टीचर के साथ परिवार के दो सदस्य, एक आचार्य और एक मेस स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया। कलेक्टर जगताप ने नवोदय विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों को के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराने का आदेश दिए हैं.कोरोना से प्रभावित छात्रों को अलग-अलग डोरमेटरी में रखा गया है । इस समय कलेक्टर के साथ अनुविभागीय अधिकारी नामदेव टिलेकर गेवराई तहसीलदार सचिन खाड़े गेवराई तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कदम और सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   6 March 2021 2:29 PM IST