2 दिन में बिजली चोर व बकाएदारों से वसूले 12 लाख

12 lakh recovered from electricity thieves and defaulters in 2 days
2 दिन में बिजली चोर व बकाएदारों से वसूले 12 लाख
महावितरण ने 2 दिन में बिजली चोर व बकाएदारों से वसूले 12 लाख

डिजिटल डेस्क नागपुर। महावितरण ने नागपुर शहर में बकाएदार और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। पिछले छह महीने में विविध कारणों से बिजली चोरी करने वाले 1 हजार 985 ग्राहकों के विरुद्ध महावितरण ने बिजली चोरी की कार्रवाई की है। इन ग्राहकों से 1 करोड़ 26 लाख रुपए की वसूली की गई है। कुछ दिनों में इस मुहिम को और तेज किया गया है। दो दिन में 12 लाख वसूल किया गया है। 

महावितरण की ओर से मार्च 2021 से शहर के विविध क्षेत्रों में बकाया वसूली और बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार मुहिम चलाई जा रही है। नगापुर परिमंडल में अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वाले 140 ग्राहकों पर कार्रवाई की। उनसे 6 लाख 15 हजार रुपए वसूल किया गया। विद्युत तारों पर आंकड़ा डालने वाले 794 ग्राहकों से 16 लाख 45 हजार रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की। मीटर में छेड़छाड़ करने वाले 1 हजार 51 ग्राहकों पर महावितरण ने कार्रवाई की। इन ग्राहकों से 1 करोड़ 4 लाख रुपए की वसूली की गई। कार्रवाई करने वाले उड़न दस्ते में नागपुर शहर मंडल, नागपुर ग्रामीण मंडल, वर्धा, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया व चंद्रपुर के अभियंता, अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। 
 

Created On :   23 Sept 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story