- Home
- /
- चट्टान का हिस्सा टूटकर गिरने से...
चट्टान का हिस्सा टूटकर गिरने से चरवाहे समेत 116 जानवरों की मौत

- 300 मीटर तक दरकी चट्टानें।
- चट्टान का हिस्सा टूटकर गिरने से चरवाहे समेत 116 जानवरों की मौत।
- स्थानीय पुलिस ने निकाले शव।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सीजन के चलते देशभर से हादसों की खबरे सामने आ रहीं हैं, हिमाचल प्रदेश में इस बीच एक बड़ा हादसा हुआ है। हिमाचल के कुल्लू जिले में चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिसमें 116 जानवर समेत चरवाहे बुरी तरह फंस गए। जानकरी के अनुसार हादसे में इनमें से कोई भी नहीं बच पाया है। यह पूरा हादसा कुल्लू जिले के निर्मांड इलाके का है, चट्टान का हिस्सा जो टूटकर गिरा वो काफी बड़ा था जिसके चलते इसका नीचे फंसे जानवर और चरवाहे अपनी जान नहीं बचा पाए।
300 मीटर तक दरकी चट्टानें
निर्मांड विकासखंड में यह हादसा सरघा पंचायय के हुमकु में पहाड़ी दरकने के कारण हुआ जिसमें एक युवक समेत 110 भेड़, बकरियां, तीन गाय और तीन अन्य मवेशी मारे गए। हादसे के दौरान यहं मौजूद छह अन्य चरवाहों ने जैसे-तैसे यहां से भागकर अपनी जान बचाई, हादसे में चट्टाने लगभग 300 मीटर तक दरक गई थी।

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबे हुए शवों को बाहर निकाला। पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर, उपप्रधान ठाकुर दास विष्ट, बीडीसी सदस्य नरेंद्र के साथ स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद यहां फंसे मवेशियों को मलबे से बाहर निकाला गया। एसडीएम चेत सिंह ने जानकारी दी कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हई है।
Created On :   28 Aug 2018 4:04 PM IST