कर्नाटक में कोविड के 1,137 नए मामले आए, 24 घंटों में 20 मौतें

1,137 new cases of covid came in Karnataka, 20 deaths in 24 hours
कर्नाटक में कोविड के 1,137 नए मामले आए, 24 घंटों में 20 मौतें
कोविड-19 कर्नाटक में कोविड के 1,137 नए मामले आए, 24 घंटों में 20 मौतें

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोविड के 1,137 नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटों में 20 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 13,431 हो गई है। संक्रमण दर 1.43 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.75 प्रतिशत है। इस बीच, ठीक हुए और 3,870 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड के 1,333 नए मामले दर्ज किए थे और 19 मौतें हुई थीं। कुल 4,890 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था।

बेंगलुरु शहर में नए कोविड मामलों की संख्या घटकर 646 हो गई। शहर में पिछले 24 घंटों में 8 कोविड मरीजों की मौत की सूचना मिली है। शहर में कुल सक्रिय मामले घटकर 6,398 हो गए हैं और 1,901 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। कोविड के मामले यादगीर में 2, उत्तर कन्नड़ में 9, रायचूर में 9, कोप्पला में 7, कोलार में 6, दावणगेरे में 2 और गडग में 2 चिक्कबल्लापुर में 7, चिक्कमगलूर में 3 और बीदर में 5, बेंगलुरु ग्रामीण में 5 और बागकोट में 7 दर्ज हुए हैं। राज्य के किसी भी जिले ने तीन अंकों में कोविड के मामले दर्ज नहीं किए।

(आईएएनएस)

Created On :   19 Feb 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story