तीन ट्रक समेत 11 लाख की रेत बरामद

11 lakh sand recovered including three trucks
तीन ट्रक समेत 11 लाख की रेत बरामद
अमरावती तीन ट्रक समेत 11 लाख की रेत बरामद

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  रेत तस्करों द्वारा अवैध रेती की ढुलाई करने के साथ-साथ कार्रवाई कर रहे प्रशासकीय अधिकारी पर दबाव डालते हुए गालीगलौज व हाथापाई के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी गई है। रविवार को शिरखेड़ व वरुड़ थाना क्षेत्र में 11 लाख रुपए का माल बरामद किया है।  जानकारी के अनुसार शिरखेड़ थाना क्षेत्र के निभारती से शिरूड मार्ग पर पुलिस की नाकाबंदी की की थी। इस समय मायनल कैनल के पास ट्रक क्रमांक एमएच 27/डीए 1510 पुलिस को देख दूसरे मार्ग से भागता दिखाई दिया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका। जिसमें बगैर दस्तावेज के चोरी की हुई रेत ले जा रही थी। पुलिस ने ट्रक समेत 5 लाख 7 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वहीं दूसरी ओर वरुड थाना क्षेत्र के अमडापुर मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी। जहां पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएच 27/डीबी 2761 व एमएच 27/बीबी 1536 को रोककर तलाशी ली।  दोनों ही ट्रक में अवैध रेत बरामद होने से कुल 6 लाख रुपए का माल जब्त किया। तीनों ही कार्रवाई में 11 लाख रुपए का माल जब्त करते हुए आरोपी विलास विनायक भोरे, योगेश अरुण गुल्हाने व अनंत रामदास छापामोहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   22 Nov 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story