टीका उत्सव में 11 लाख 42 हजार नागरिकों को हुआ वैक्सीनेशन अपनों से अगर करते है प्यार, तो टीकाकरण को न करे इनकार, कोरोना से बचने का कारगर उपाय टीकाकरण!

टीका उत्सव में 11 लाख 42 हजार नागरिकों को हुआ वैक्सीनेशन अपनों से अगर करते है प्यार, तो टीकाकरण को न करे इनकार, कोरोना से बचने का कारगर उपाय टीकाकरण!
टीका उत्सव में 11 लाख 42 हजार नागरिकों को हुआ वैक्सीनेशन अपनों से अगर करते है प्यार, तो टीकाकरण को न करे इनकार, कोरोना से बचने का कारगर उपाय टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर कोरोना महामारी को रोकने का सबसे कारगर उपाय टीका है। इसी मुहिम को और तेज करने के लिये 11 अप्रैल से महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से टीका उत्सव शुरू किया गया, जो 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती तक संपूर्ण भारत में चलाया जा रहा है। टीका उत्सव में मध्यप्रदेश में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाकर सभी जगह मानव संसाधन, वैक्सीन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति की गई। प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीका उत्सव के तीसरे दिन तक 11 लाख 41 हजार 958 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। टीका उत्सव को सफल बनाने के लिये जन-आंदोलन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को टीका लगाने के लिए सभी जिलों ने अपनी अलग-अलग रणनीति बनाई गई।

आशा और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित कर रही है। स्थानीय जन-प्रतिनिधि, धर्म गुरूओं, सामाजिक संगठन आदि के सहयोग से टीका उत्सव में टीकाकरण किया जा रहा है। अपर संचालक, टीकाकरण श्री संतोष शुक्ला ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 66 लाख 31 हजार 149 नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें करीब 8 लाख 13 हजार 624 हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होंने पहला डोज लिया और 5 लाख 42 हजार 843 लोगों ने दूसरा डोज लिया।

इसके अतिरिक्त 45 वर्ष से अधिक वर्ष की आयु सीमा वाले 52 लाख 74 हजार 682 लोगों ने टीका लगवाया। 16 जनवरी के पश्चात 87 दिन में सर्वाधिक एक दिन में 12 अप्रैल 2021 को 4 लाख 29 हजार लोगों का ऐतिहासिक टीकाकरण किया गया।

Created On :   16 April 2021 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story