- Home
- /
- वन केवाईसी सिस्टम की कवायद शुरू...
वन केवाईसी सिस्टम की कवायद शुरू प्रोजेक्ट में आईआईटी भिलाई समेत देश के 11 विशेषज्ञ
By - Bhaskar Hindi |14 Oct 2022 11:57 AM GMT
छत्तीसगढ़ सरकार वन केवाईसी सिस्टम की कवायद शुरू प्रोजेक्ट में आईआईटी भिलाई समेत देश के 11 विशेषज्ञ
डिजिटल डेस्क , रायपुर। पूरे देश में वन केवाईसी सिस्टम लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। यह नया सिस्टम डेवलप होते हीे लोगों को बैंक अकाउंट ओपन करने और मेंटेन कराने बार-बार देने वाले केवाईसी से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए आईआईटी भिलाई, आईडीआरबीटी (इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी) हैदराबाद, ट्रिपलआईटी हैदराबाद के एक्सपर्ट को प्रोजेक्ट सौपी गई है। प्रोजेक्ट में आईआईटी भिलाई समेत देश के 11 विशेषज्ञ जुटे हैं। भिलाई के प्रोफेसर डॉ. नितिन खन्ना ने बताया कि तीनों संस्थान केवाईसी फ्रेमवर्क प्रोजेक्ट के तहत प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट बना रहे हैं। यह प्रोजेक्ट कंपलीट होते ही सेन्ट्रलाइज्ड केवाईसी सिस्टम शुरू हो जाएगा। जिसमें चौबीसोंं घंटे बिना किसी बैकिंग पर्सन के केवाईसी की जा सकेगी।
Created On :   14 Oct 2022 5:26 PM GMT
Next Story