- Home
- /
- पिछले एक पखवाड़े में बीड जिले में...
पिछले एक पखवाड़े में बीड जिले में 10,386 कोरोना संक्रमित मिले, तेजी से फैल रही महामारी
डिजिटल डेस्क, बीड । अप्रैल की शुरुआत से बीड जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है । कोरोना की दूसरी लहर ने बड़ी संख्या में जिले को प्रभावित किया है। पिछले एक पखवाड़े में बीड जिले में 10, हजार 386 कोरोना रोगियों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है । पखवाड़े भर में बीड तालुका में 2 हजार 384 मरीजों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है । बीड तालुका में, कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी हद तक बढ़ गई है । पिछले 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक औसतन 15 दिन, प्रति दिन 692.40 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।हालांकि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य जिलों की अपेक्षा कम है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ रही है ।
10 अप्रैल को जिले में कुल 764 कोरोना संक्रमित पाए गए हालांकि,1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच बीड जिले में 11 अप्रैल को 1062 सबसे अधिक मरीज थे । बीड तालुका के बाद, अंबाजोगाई तालुका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीड जिले के वडवनी और धारुर तालुका में कोरोना थोड़ा कम है। जिले में 17 अप्रैल को 1211 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हे अंबाजोगाई तालुका में सबसे अधिक 337 कोरोना संक्रमित पाए गए । आष्टी में 119, बीड तालुका में 143.धारूर में.47 गेवराई में 39 केज में 112.परळी में 138. पाटोदा में 99.शिरुकासार में 53.वडवणी में.59मरीज मिले।
• जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 36 हजार 957 है
• जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 738
• जिले में पाजिटिव रोगियों की दर 11.22% है
• जिले में मृत्यु दर 1.99% है
• जिले में कोरोना से अब तक 32,064 मरीज मुक्त हो चुके हैं
Created On :   17 April 2021 6:32 PM IST