दिल्ली में कोविड के 102 मामले आए, 1 संक्रमित ने गंवाई जान

102 cases of Kovid came in Delhi, 1 infected lost his life
दिल्ली में कोविड के 102 मामले आए, 1 संक्रमित ने गंवाई जान
कोविड-19 से बढ़ी टेंशन दिल्ली में कोविड के 102 मामले आए, 1 संक्रमित ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड मामलों की संख्या तीन अंकों को पार करते हुए 102 पर पहुंच गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 91 थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिली है, जिसके बाद यहां संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 25,102 हो गई है। नए मामलों के साथ, शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या 14,42,390 हो गई है।

कोविड संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत के साथ सक्रिय मामलों की संख्या भी 557 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 75 मरीजों के ठीक होने के साथ, स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,16,731 है। इस समय कुल 262 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कोविड से ठीक होने की दर 98.22 प्रतिशत के साथ, दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 0.038 प्रतिशत और कोविड मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। यहां कोविड कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 173 है।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 51,544 नए परीक्षण - 45,429 आरटी-पीसीआर और 6,115 रैपिड एंटीजन - किए गए, जिससे अब तक टेस्टिंग की कुल संख्या 3,21,01,668 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,31,180 टीकों की खुराक दी गई है, जिसमें से, 41,123 पहली खुराक और 90,057 दूसरी खुराक शामिल हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,49,91,475 तक पहुंच गई है।

(आईएएनएस)

Created On :   21 Dec 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story