कोराडी औष्णिक विद्युत केंद्र के यूनिट 6 से 100 फीसदी बिजली उत्पादन

100 percent power generation from Unit 6 of Koradi Thermal Power Station
कोराडी औष्णिक विद्युत केंद्र के यूनिट 6 से 100 फीसदी बिजली उत्पादन
नागपुर कोराडी औष्णिक विद्युत केंद्र के यूनिट 6 से 100 फीसदी बिजली उत्पादन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोराडी आैष्णिक विद्युत केंद्र के यूनिट 6 से लगातार 100 फीसदी बिजली उत्पादन हो रहा है। इसी महीने तीन बार 100 फीसदी बिजली उत्पादन का टारगेट पूरा किया गया है। 7 नवंबर को 100.03 फीसदी, 16 नवंबर को 100.49 फीसदी आैर 22 नवंबर को 101.38 फीसदी उत्पादन का भारांक प्राप्त किया। मार्च 1982 को 210 मेगावाट क्षमता का यूनिट 6 कोराडी में कार्यान्वित किया गया था। तीन दशक बाद 2019 में इस यूनिट का नवीनीकरण हुआ। 16000 घंटे तक लगातार बिजली उत्पादन करने के बाद हाल ही में इस यूनिट की मरम्मत व दुरुस्ती की गई। आैष्णिक विद्युत केंद्र कोराडी के मुख्य अभियंता अभय हरणे के मार्गदर्शन में यहां काम हो रहा है। महानिर्मिति के अध्यक्ष व प्रबंध संचालक डॉ. पी. अनबलगन ने कोराडी केंद्र के अधिकारी व अभियंताआें की सराहना की।

 

Created On :   24 Nov 2022 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story