अमरावती में 100 बिस्तर का अस्पताल मंजूर

100 bed hospital approved in Amravati
अमरावती में 100 बिस्तर का अस्पताल मंजूर
सांसद राणा के प्रयास अमरावती में 100 बिस्तर का अस्पताल मंजूर

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती शहर की बढ़ती व्याप्ति को ध्यान में रखते हुए यहां सिविल अस्पताल पर स्वास्थ्य सेवा का बोझ बढ़ गया था। जिसे ध्यान में रखते हुए सांसद नवनीत राणा ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव को समय-समय पर पत्र लिखकर 100 बेड का क्रिटिकल केयर अस्पताल की मांग की थी। सांसद राणा की यह मांग मंजूर की गई है और सरकार ने जगह उपलब्धता बाबत रिपोर्ट मांगी है। इस नए अस्पताल पर 50 करोड़ रुपए का खर्च अपेक्षित है।  जिले की अन्य तहसील की जगह पर स्वास्थ्य सुविधाआंे बाबत काम प्रस्तावित किया था। सांसद नवनीत राणा ने लगातार केंद्र व राज्य सरकार से पत्र व्यवहार कर क्रिटिकल केयर अस्पताल की मांग मंजूर करने की दिशा में अपने प्रयास तेज किए थे। जिसकी दखल लेते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत हेल्थ मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान में 100 बेड का क्रिटिकल केयर अस्पताल मंजूर किया है। इस अस्पताल के काम की वर्ष 2025-26 में शुरुआत होगी। साथ ही अमरावती जिले के लिए 100 बेड के इस अस्पताल में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करने के लिए आईपीडी और ओपीडी कक्ष के साथ ही अन्य कक्ष का निर्माण करने के लिए कार्यकारी अभयिंता से जगह निश्चित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैै। सांसद राणा के अनुसार इस सभी सुविधायुक्त क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण पर 50 करोड़ रुपए का खर्च अपेक्षित है। 
 

Created On :   22 Nov 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story