- Home
- /
- घाघरा नदी में नाव पलटने से 10 लोगों...
घाघरा नदी में नाव पलटने से 10 लोगों के डूबने की आशंका , राहत कार्य जारी
डिजिटल डेस्क, लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मिर्जापुर गांव के घाघरा नदी में बुधवार को नाव पलट जाने से 10 लोगों के डूबने की आशंका है। इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला अधिकारियों को राहत और बचाव के उपाय करने का निर्देश दिये हैं। राज्य आपदा मोचन बल की टीम को तत्काल सेवा में लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मिर्जापुर गांव के करीब 10 लोग नाव से नदी पार अपने खेतों का भ्रमण करने जा रहे थे। वे पानी में तैर रही लकड़ी को उठाने की कोशिश कर रहे थे, तभी नाव अपना संतुलन खो बैठी और पलट गई। इस बीच, सभी वरिष्ठ अधिकारी घाघरा नदी में बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। बता दें बनबसा बैराज से छोड़े गए करीब पांच लाख क्यूसेक पानी ने लखीमपुर खीरी में कहर बरपा रखा है। पलिया और भीरा के बीच मुख्य सड़क पर पानी भर गया है और सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया है। पलिया के कई इलाकों में पानी घुस गया है और धौरहरा के 15 गांवों में पानी भर गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   20 Oct 2021 8:31 AM GMT