15 में से 10 कार्यालय शिफ्ट हुए नये कलेक्टर भवन में!

10 out of 15 offices shifted to new collector building!
15 में से 10 कार्यालय शिफ्ट हुए नये कलेक्टर भवन में!
15 में से 10 कार्यालय शिफ्ट हुए नये कलेक्टर भवन में!

डिजिटल डेस्क | खरगौन नये कलेक्टर भवन में कई विभाग संचालित होना प्रारंभ हो गये है। कलेक्टर कार्यालय के नाजिर रूपेश आरसे ने बताया की नये कलेक्टर भवन में कुल 15 विभागों को शिफ्ट करने का निर्णय कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने लिया है। इन विभागों के अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय और अपर कलेक्टर कार्यालय भी शामिल है। शुक्रवार तक नये कलेक्टर भवन में 10 विभागों ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।

इनमें जिला खाद्य विभाग व सूचना विज्ञान, खनिज विभाग, ई-गर्वनेंस, लोक सेवा, योजना एवं सांख्यिकी, प्रबंधक स्वान, भू-अभिलेख और जनसंपर्क विभाग ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। ज्ञात हो कि दो मंजिला यह नवीन भवन 1371 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 8 अप्रेल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया था। ज्ञात हो कि शिफ्ट होने वाले अधिकांश विभाग अब तक किराये के भवन में संचालित होते रहे है। इनमें जनसंपर्क विभाग भी शामिल हैं। जनसंपर्क विभाग 31 जुलाई 1982 से महिला सभा परिसर के भवन में संचालित हो रहा हैं।

Created On :   5 Jun 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story