नागपुर विभाग में 10 बसों का प्रस्ताव, एसटी बेड़े में होंगी इलेक्ट्रिक बसें

10 buses proposed in Nagpur department, electric buses will be in ST fleet
नागपुर विभाग में 10 बसों का प्रस्ताव, एसटी बेड़े में होंगी इलेक्ट्रिक बसें
नागपुर विभाग में 10 बसों का प्रस्ताव, एसटी बेड़े में होंगी इलेक्ट्रिक बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब राज्य मार्ग महामंडल अंतर्गत भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। नागपुर विभाग को ऐसी 10 बसें पहले चरण में मिलने वाली हैं। इन्हें भंडारा व वरूड़ मार्ग पर चलाया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव भेज दिया गया है,  बसें अलॉट होने की है। 

ऐसे बढ़ा सफर
कुछ वर्ष पहले तक एसटी की केवल लाल बसें ही चलती थीं। समयानुसार शिवशाही बसों ने दस्तक दी। वर्तमान में नागपुर विभाग में 5 सौ के करीब बसें हैं। एक सौ से ज्यादा तो शिवशाही बसें हैं। इन सभी बसों में डीजल लगता है, लेकिन कई बार उसकी भी कमी हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों को उतारने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, राज्य भर में 50 इलेक्ट्रिक बसों को उतारने की योजना है, जिसमें से नागपुर विभाग को 10 बसें मिलने वाली हैं। 

4 बड़े फायदे
वर्तमान बसों की अपेक्षा किराया कम होगा {दूर के सफर में भी काफी आसानी होगी {प्रदूषण से राहत, महंगे फ्यूल से छुटकारा {दूसरे वाहनों के मुकाबले आवाज कम  

मार्ग का चयन इसलिए
भंडारा व वरूड़ मार्ग अपेक्षाकृत काफी अच्छा है। इसलिए पहले इन मार्गों पर ही इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। धीरे-धीरे बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। प्रशासन को डीजल भी कम लगेगा। 

बसों की कमी भी होगी पूरी 
गत 6 माह की बात करें तो नागपुर विभाग की 100 बसें कबाड़ बन गई थीं। उन्हें बेचना पड़ा। इसके अलावा माल-ढुलाई के लिए कुछ बसों को ट्रक बना दिया गया है। इससे बसों की संख्या बहुत कम हो गई है। नई बसें अभी तक आई नहीं हैं। ऐसे में उक्त इलेक्ट्रिक बसें काफी राहत देंगी।  


 

Created On :   3 March 2021 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story